मसूरी – प्रेम प्रसंग को लेकर पर्यटक स्थल कैंपटी फाल की शांत वादियों में रविवार की सुबह एकाएक हड़कंप मच गया जब एक प्रेम प्रसंग की घटना के चलते हुयी सरेआम फायरिंग से पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
जैसा की आप इस वीडियो में भी उक्त व्यक्ति को फायरिंग करते हुए साफ देखा जा सकता है…
इस बारे में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष केंपटी फॉल महिपाल सिंह रावत ने बताया कि आज दिनांक 24.08.2025 को थाना कैंपटी की एमडीटी पर प्राप्त सूचना की सैंजी गाँव में दो व्यक्तियों द्वारा तमचे के बल पर एक महिला को अपहरण कर ले जाया जा रहा है, व फायरिंग की जा रही है, की सूचना पर थानाध्यक्ष कैम्पटी द्वारा मय हमराही फोर्स के तत्काल घटनास्थल पर रवाना हुए व मौके पर घटना के सम्बन्ध मे जानकारी लेने पर मालूम हुआ कि सैजी निवासी सुशील पुत्र सोबन सिंह रावत द्वारा कुछ दिन पूर्व पीड़िता से विवाह किया गया है, पीड़िता उपरोक्त का सोविर पुत्र अडीमल निवासी शरीफपुर थाना सिम्बावली जनपद हापुड उप्र) के साथ उसके घरवालों द्वारा शादी की बातचीत की गयी थी, लेकिन पीड़िता, सुशील उपरोक्त को पहले से जानती थी और इसी से विवाह करना चाहती थी. इसलिए उसके द्वारा सोबिर से शादी करने से इन्कार किया गया था, तथा सुशील उपरोक्त से माह अगस्त मे इसी सप्ताह में विवाह कर लिया था, जिस कारण सोचिर उपरोक्त द्वारा नाराजगी के कारण आज दिनांक 24.08.2025 को अपने अन्य साथी सरदार सुखचैन सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी ग्रा ग्राम मुगलचक थाना व जिला तरनातरन पंजाब के साथ सैंजी गाँव में आकर तमंचे के बल पर घर मे जबरन घुसकर घर में अकेली पीड़िता को तमंचे के बल पर डराकर जान से मारने की धमकी देते हुए गाँव से बाहर ले जा रहे थे, तभी गांव वालों ने शोर मचाया तथा पुलिस को सूचित किया गया। व उपरोक्त सरदार सुखचैन सिंह व सोबिर आदि द्वारा तमचे से फायर करना बताया गया। तत्काल थानाध्यक्ष मय फोर्स के दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जहाँ पर दोनो उपरोक्त व्यक्तियों को गाँव वालों द्वारा मारपीट कर सोबिर उपरोक्त को जो घायल अवस्था मे था, को वास्ते उपचार तत्काल मसूरी चिकित्सालय भिजवाया गया तथा उसके साथी सरदार सुखचैन सिंह जो कि मौके से भाग गया था, व गाँव से आगे जंगल मे छुपा था, जिसे मौके पर गाँव वालों द्वारा पकडकर मारपीट की गयी, जो घायल अवस्था मे था को भी तत्काल घायल अवस्था मे उप-जिला चिकित्सालय मसूरी दाखिल कराया गया। जो उपचाराधीन है, साथ ही ग्रामीणो द्वारा अन्य संदिग्धों के साथ भी मारपीट की गयी, जिनकों सुरक्षा हेतु थाना हाजा लाकर पूछताछ छानबीन की जा रही है।
पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कैम्पटी पर उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक मसूरी मय फोर्स के व थानाध्यक्ष थत्यूड़ मय फोर्स के भी मौजूद आ गये थे। उपरोक्त मामले मे बीएनएस की धारा 109, 138, 333, 351 (3) में अभियोग पंजीकृत किया गया है। विवेचना थानाध्यक्ष कैम्पटी महिपाल सिंह रावत द्वारा सम्पादित की जा रही है।
About The Author
You may also like
-
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मसूरी पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से दिया गया एकता और जागरूकता का संदेश –
-
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं और महिला पर्यटकों को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया
-
मसूरी में सड़क किनारे अतिक्रमण कर वर्कशॉप चलने वाले संचालकों पर पुलिस की कार्रवाही
-
मसूरी के नए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने विधिवत थाने का चार्ज ग्रहण किया
-
भारत में पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
