
मसूरी क्षेत्र में सड़क किनारे अतिक्रमण कर नुसेंस उत्पन्न करने वाले वर्कशॉप संचालकों के विरुद्ध कार्यवाही।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून महोदय के आदेशों के अनुपालन में कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं सड़क किनारे अतिक्रमण रोकने हेतु अभियान चलाया गया।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मसूरी के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में भ्रमण कर यह पाया गया कि कुछ वर्कशॉप संचालकों द्वारा अपनी कार्यशालाओं के बाहर सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण किया जा रहा था, जिससे आमजन एवं आने-जाने वाले वाहनों को असुविधा हो रही थी तथा दुर्घटना की संभावना बनी हुई थी।
पुलिस द्वारा मौके पर कार्रवाई करते हुए नियमों का पालन न करने वाले 03 वर्कशॉप संचालकों के विरुद्ध धारा 152 भारतीय न्याय संहिता (BNS) के अंतर्गत चालान तैयार कर मा0 न्यायालय प्रेषित किया जा रहा है व अन्य की विरुद्ध 81 पुलिस एक्ट के अंतर्गत 04 चालान किए गए जिसमें संयोजन शुल्क 1000 रुपए वसूल गया ।
उक्त वर्कशॉप संचालकों द्वारा सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर अतिक्रमण करते हुए नुसेंस उत्पन्न किया जा रहा था, जिससे जनसुविधा में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र में ऐसे अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध निरंतर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रहे और आम नागरिकों को परेशानी से मुक्ति मिल सके।
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि भविष्य में भी इस प्रकार की अतिक्रमण संबंधी गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
About The Author
You may also like
-
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मसूरी पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से दिया गया एकता और जागरूकता का संदेश –
-
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं और महिला पर्यटकों को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया
-
मसूरी के नए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने विधिवत थाने का चार्ज ग्रहण किया
-
भारत में पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
-
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मसूरी पुलिस को किया गया सम्मानित
