
मसूरी
मसूरी में कोतवाल संतोष कुंवर ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
पदभार ग्रहण के बाद उन्होंने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस बैठक में पुलिस अधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की स्थिति और आवश्यकताओं के बारे में जानकारी दी, ताकि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहायता मिल सके। वही दूसरी ओर मसूरी ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा महामंत्री जगजीत कुकरेजा के नेतृत्व में मसूरी के नये कोतवाल से मुलाकात की और उनका शॉल देकर स्वागत किया। इस मौके पर मसूरी में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए, माल रोड पर अनधिकृत पार्किंग और सड़क किनारे पटरी लगाने जैसी समस्याओं पर चर्चा की गई। कोतवाल को माल रोड की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए सुझाव दिए। कोतवाल ने कहा कि माल रोड पर यातायात व्यवस्था के लिए नगरपालिका का सहयोग महत्वपूर्ण है, और अनधिकृत पार्किंग और सड़क किनारे पटरी लगाने पर ठोस नीति बनानी होगी।
इस मौके पर बलबीर रावत, शिव अरोड़ा, अतुल अग्रवाल, अवतार कुकरेजा, सुनील कुमार, गगन कनौजिया सहित अन्य लोग मौजूद थे।
About The Author
You may also like
-
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मसूरी पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से दिया गया एकता और जागरूकता का संदेश –
-
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं और महिला पर्यटकों को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया
-
मसूरी में सड़क किनारे अतिक्रमण कर वर्कशॉप चलने वाले संचालकों पर पुलिस की कार्रवाही
-
मसूरी के नए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने विधिवत थाने का चार्ज ग्रहण किया
-
भारत में पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
