मसूरी में निजी कंपनी द्वारा गोल्फ कार्ट का संचालन करने और इनके संचालन के लिए बाहरी लोगों को प्रशिक्षित करने पर मजदूर संघ और रिक्शा श्रमिकों में भारी आक्रोश है,,,,श्रमिकों के आक्रोश को देखते हुए एसडीएम सदर हरी गिरी द्वारा मजदूर संघ, होटल एसोसिएशन, आरटीओ, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी, पुलिस एवं अन्य जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई और निर्णय लिया गया है कि गोल-कार्ट संचालन में पहले रिक्शा श्रमिकों को ही प्राथमिकता दी जाएगी,,हालांकि अभी तक मजदूर संघ के रिक्शा श्रमिक ही गोल्फ कार्ट को चला रहे हैं , नगर पालिका द्वारा किसी अन्य कंपनी को अनुबंधित कर दिया गया है जो की अब बाहरी लोगों को भी गोल्फ कार्ट का प्रशिक्षण दिया जा रहा है, जिससे रिक्शा श्रमिकों को कंपनी की नियत पर संदेह पैदा हो गया है, जबकि माल रोड पर गोल्फ कार्ट चलने के कारण रिक्शा श्रमिकों की रोजी-रोटी भी प्रभावित होने लगी है।
इस सम्बन्ध में एसडीम ( सदर ) हरि गिरि ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि फिलहाल गोल्फ कार्ट का संचालन मजदूर संघ द्वारा ही किया जाएगा, हालांकि नवनिर्वाचित नगर पालिका बोर्ड के शपथ ग्रहण के पश्चात बोर्ड द्वारा ही गोल्फ कार्ट के संचालन, रिक्शा श्रमिकों के मुआवजे औरअन्य विस्थापन संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा,,,
वहीं मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि यदि गोल्फ कार्ट का संचालन रिक्शा श्रमिकों के हितों की अनदेखी करते हुए किया जाएगा तो गोल्फ कार्ट का संचालन नहीं होने दिया जाएगा………..
About The Author
You may also like
-
लैंडोर में पुलिस द्वारा चलाया गया सत्यापन अभियान गया,,
-
वन विभाग ने हाथी पांव क्षेत्र में अवैध फेंसिंग की ध्वस्त
-
स्वच्छ भारत मिशन के अतंर्गत आयोजित सम्मान समारोह एवं रैली।
-
अपर प्रमुख वन संरक्षक द्वारा मास्टर कंट्रोल रूम और क्रूज स्टेशन राजपुर बीट का किया गया निरीक्षण
-
हाथी पहुंचा हरिद्वार शहर में लोगों में दहशत