एडमिन ( नीरज सिंह )
– मसूरी , कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लंढौर कम्युनिटी सेंटर मसूरी द्वारा एक लड़की निकिता चौधरी उम्र 26 वर्ष की सूचना थाना मसूरी में दी गई । जिस पर उप निरीक्षक ज्योति पंवार मय हमराही कांस्टेबल के लढौर कम्युनिटी सेंटर मसूरी पहुंची जहां पर मृतका की सहेली प्रेरणा सिन्हा एवं सत्या सिंह मौजूद मिली। जिनके द्वारा अवगत कराया गया कि वह तीनों हे यूनियन बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दिनांक 09.01. 2025 को तीनों मसूरी घूमने आई थी एवं तब से ही होटल सांडोज में रुकी हुई थी।
कल दिनांक 12.01. 2025 को बारिश होने के कारण तीनों ही सहेलियां होटल में ही रुकी हुई थी , एवं दिन के बाद मृतका निकिता की तबीयत थोड़ी सी खराब हुई जिस पर उसे अस्पताल जाने की बात कही गई तो उसके द्वारा मना किया गया एवं विक्स की भाप लेकर आराम किया गया। रात के समय खाना खाने के बाद तीनों ही सहेलियां सो गई एवं रात को 12:00 बजे के बाद मृतिका के तेज खर्राटो से अन्य दोनों सहेलियां उठी उनके द्वारा देखा गया कि निकिता के मुंह से झाग निकल रहा था जिस पर उनके द्वारा होटल कर्मियों को अवगत कराया गया एवं उनके सहायता से ही अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों द्वारा निकिता को मृत घोषित कर दिया गया। होटल मैनेजर द्वारा अवगत कराया गया कि होटल में तीनों सहेलियां ही आई थी, उनके अलावा अन्य कोई नहीं आया था।
जिसका संज्ञान लेते हुए पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है
About The Author
You may also like
-
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मसूरी पुलिस द्वारा “रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से दिया गया एकता और जागरूकता का संदेश –
-
कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा क्षेत्र की महिलाओं और महिला पर्यटकों को अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु एक विशेष अभियान चलाया गया
-
मसूरी में सड़क किनारे अतिक्रमण कर वर्कशॉप चलने वाले संचालकों पर पुलिस की कार्रवाही
-
मसूरी के नए थाना प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह चौहान ने विधिवत थाने का चार्ज ग्रहण किया
-
भारत में पैट्रिशियन ब्रदर्स के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन
