हरिद्वार
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर स्थित राजा गार्डन क्षेत्र के रिहायशी इलाके में आज तड़के एक हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया। हाथी कालोनी की सड़कों से होता हुआ गलियों में मस्ती से टहलता देखा गया। हाथी को देखने के लोग घरों से उत्सुकता वश बाहर निकल आए, जिनमें कुछ लोग अपने मोबाइल में हाथी की तस्वीर व वीडियो कैद करते देखे गए, कुछ लोगों ने हाथी को भगाने के लिए छेड़छाड़ का भी प्रयास किया। जिसपर हाथी ने भी छेड़छाड़ करने वालों को अपना रुद्र रूप का अहसास प्रयास कराया। रिहायशी इलाके में हाथी के टहलने वाला वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि यह क्षेत्र कभी जंगल की सीमा में था, जंगली जानवरों और हाथियों को अक्सर यहां पर विचरते देखा जाता था,,, किंतु अब इंसानों ने जंगलों को उजाड़ कर अपनी बस्तियां बसा ली है… इसलिए अक्सर देखा जा रहा है कि अब जंगली जानवर अपने पारंपरिक स्थान को ढूंढते हुए शहरों का रुख कर रहे हैं, जो की शहरी आबादी के लिए एक शुभ संकेत नहीं है हालांकि वन विभाग अपनी तरफ से पूरा प्रयास करता है किंतु फिर भी अक्सर जंगली जानवर शहरों की ओर रुख कर लेते हैं, जिन से शहर मैं रह रहे लोग डा शत के साइन में जीने को मजबूर हो रहे हैं किंतु यदि ऐसे ही जंगलों को काटकर जंगली जानवरों के रहने के स्थान को खत्म किया जाएगा तो जाहिर सी बात है जंगली जानवर शहरों का रुख ही करेंगे, और जो आने वाले भविष्य में एक शुभ संकेत नहीं है.
About The Author
You may also like
-
अपर प्रमुख वन संरक्षक द्वारा मास्टर कंट्रोल रूम और क्रूज स्टेशन राजपुर बीट का किया गया निरीक्षण
-
मसूरी देहरादून मार्ग पर ट्रक खाई में गिरा, तीन घायल।
-
मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका की नवगठित बोर्ड के लिए सम्मान समारोह किया गया आयोजित
-
मसूरी में नए कोतवाल सुभाष कंवर ने ली विभागीय कर्मचारियों सांग समीक्षा बैठक
-
मसूरी में एसडीएम सदर द्वारामसूरी गोल्फ कार्ट श्रमिकों के साथ अहम बैठक