टैक्सी चालकों के दो गुटों में विवाद, पाँच व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कानूनी कार्यवाही।

 

टैक्सी चालकों के दो गुटों में विवाद, पाँच व्यक्तियों के विरुद्ध की गई कानूनी कार्यवाही।

थाना कोतवाली मसूरी क्षेत्रान्तर्गत टैक्सी चालकों द्वारा सवारियाँ बैठाने एवं गाड़ियों को रोकने को लेकर आपस में विवाद चल रहा था। उक्त व्यक्तियों को पूर्व में कई बार समझाया गया, किन्तु यह लगातार शान्ति एवं कानून व्यवस्था का उल्लंघन करते हुए आए दिन आपस में झगड़ा करते रहते थे।

शान्ति व्यवस्था कायम रखने एवं अपराध की पुनरावृत्ति रोकने हेतु कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा टैक्सी चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई है। कुल 05 व्यक्तियों का धारा 170 बी.एन.एस.एस. में चालान कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

नाम व पते अभियुक्त/टैक्सी चालक–
1. देवेन्द्र प्रसाद नौटियाल, पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद नौटियाल, निवासी शान्ति भवन, लण्डौर, मसूरी, जनपद देहरादून।
2. महेश, पुत्र स्व. जगदीश प्रसाद, निवासी उपरोक्त।
3. मनीष पुण्डीर, पुत्र श्री सुरजन सिंह पुण्डीर, निवासी क्यारकुली, पो0 बार्लोगंज, मसूरी, जनपद देहरादून।
4. मंजीत सिंह, पुत्र श्री गोबिन्द सिंह, निवासी उपरोक्त।
5. जगत सिंह, पुत्र स्व. प्रेम सिंह, निवासी लण्डौर चौक, मसूरी, जनपद देहरादून।

Mussoorie Tv

संपादक: नीरज सिंह

About The Author