कोठाल गेट के पास प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी पोकलैंड सहित चार वाहन सीज, 7.20 लाख का अर्थदंड



देहरादून  क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, इन शिकायतों  पर अब  प्रशासन सख्त रुख अपनाते दिखाई दे रहा है। ऐसी ही एक शिकायत कोठाल गेट  के समीप की भी मिली थी, जिस पर  प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए निर्माणाधीन साइट से जेसीबी, पोकलैंड मशीन और दो पिकअप वाहनों को सीज कर दिया है। कार्रवाई के दौरान इन पर 7 लाख 20 हजार रुपये का भारी भरकम जुर्माना भी लगाया गया है।

मामला तब सामने आया जब क्षेत्र में अवैध खनन की लगातार मिल रही सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने तत्काल जांच के निर्देश दिए। उनके निर्देश पर उपजिलाधिकारी मसूरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचीं और खनन में लगे उपकरणों को जब्त कर कार्रवाई शुरू की।

पकड़े गए वाहनों में एक जेसीबी, एक पोकलैंड मशीन और दो पिकअप शामिल हैं। सभी वाहनों को या तो मौके पर सील किया गया या कुठालगेट पुलिस चौकी में खड़ा कर दिया गया है। प्रशासन ने वाहन मालिकों के खिलाफ मुकदमे भी दर्ज कर दिए हैं।

जिलाधिकारी ने साफ किया है कि जिले में अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खनन की शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को जिम्मेदारी भी सौंपी है। प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से अवैध खनन में लिप्त तत्वों में हड़कंप मच गया है।

Mussoorie Tv

संपादक: नीरज सिंह

About The Author