अपर प्रमुख वन संरक्षक द्वारा मास्टर कंट्रोल रूम और क्रूज स्टेशन राजपुर बीट का किया गया निरीक्षण


अपर प्रमुख वन संरक्षक, वनाग्नि एंव आपदा प्रबंधन उत्तराखंड श्रीमान निशांत वर्मा जी द्वारा मसूरी वन प्रभाग की रायपुर रेंज अंतर्गत मालसी स्थित मास्टर कंट्रोल रूम और क्रू स्टेशन राजपुर बीट का निरीक्षण किया गया.
निरीक्षण के दौरान मालसी कंट्रोल रूम में वनाग्नि नियंत्रण हेतु किये जा रहे उपायों की जानकारी लेते हुए आवश्यक सुझाव दिये गये. मसूरी वन प्रभाग में फारेस्ट फायर नियंत्रण हेतु मालसी कंट्रोल रूम में 7 रेंजों में स्थित 43 क्रू स्टेशन और 16 बेस स्टेशन द्वारा सूचना प्राप्त की जा रही है . मास्टर कंट्रोल रूम में संधारित पंजिकाओं का भी निरीक्षण किया गया. MCR में वनाग्नि नियंत्रण और सूचना हेतु उपयोग किये जा रहे उत्तराखंड फारेस्ट फायर ऐप, FSI फारेस्ट फायर अलर्ट सिस्टम , फायर डेंजर रेटिंग इंडेक्स फीडबैक सिस्टम आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली और बेहतरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.
इस अवसर पर उप प्रभागीय वनाधिकारी उदय गौड़, रेंज अधिकारी श्री राकेश नेगी, और अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे.

Mussoorie Tv

संपादक: नीरज सिंह

About The Author