एडमिन – नीरज सिंह
मसूरी – भाजपा अध्यक्ष प्रत्याशी मीरा सकलानी के समर्थन में एक संवाद कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, विकासनगर के भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने मसूरी के होटल एसोसिएशन, ट्रेडर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों, व्यवसायीयों एवं स्थानीय निवासियों के साथ बैठक कर नगर पालिका चुनाव में पार्टी प्रत्याशीयों को प्रचंड जीत दिलाने का आह्वान किया।
मॉल रोड स्थित होटल रमाडा के सभागार में आयोजित बैठक में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार शहर के व्यवसायीयों के हितों के लिए बेहतर कार्य कर रही है। कहा कि नगरपालिका में भाजपा की स्थानीय सरकार बनने के बाद शहर के व्यवसाय की बुनियादी समस्याओं का दीर्घकालीन समाधान कर पर्यटन व्यवसाय के लिए विकासशील योजनाएं बनाकर धरातल पर कार्य किया जाएगा………
विकासनगर के विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा की पार्टी ने मसूरी में एक योग्य, अनुभवी एवं प्रखर वक्ता के रूप में मीरा सकलानी को प्रत्याशी बनाकर अन्य दलों से बेहतर उम्मीदवार मैदान में उतारा है। कहा कि राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं को बतौर पालिका अध्यक्ष बनने के बाद मीरा सकलानी शहर के विकास के लिए नया आयाम स्थापित करेंगी………..
भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने कहा कि शहर के व्यावसायिकगण मसूरी के आर्थिक विकास के रीढ़ है। कहा कि शहर के विकास में व्यवसायी यों का अग्रणीय योगदान है, वह उनकी प्रत्येक समस्याओं के समाधान के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करेंगी…………..
इस मौके पर राज्यमंत्री व निकाय प्रभारी कैलाश पंत, पूर्व पालिका अध्यक्ष ओपी उनियाल, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, महामंत्री अजय भार्गव, दीपक गुप्ता, आर एन माथुर, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल, महामंत्री जगजीत कुकरेजा, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश रावत, कुशाल राणा, मोहन पेटवाल, सतीश ढौंडियाल, दिनेश बडोनी सहित पार्टी कार्यकर्ता व भारी संख्या में स्थानीय व्यवसायी मौजूद रहे।
About The Author
You may also like
-
मसूरी होटल एसोसिएशन द्वारा नगर पालिका की नवगठित बोर्ड के लिए सम्मान समारोह किया गया आयोजित
-
मसूरी में नए कोतवाल सुभाष कंवर ने ली विभागीय कर्मचारियों सांग समीक्षा बैठक
-
मसूरी में एसडीएम सदर द्वारामसूरी गोल्फ कार्ट श्रमिकों के साथ अहम बैठक
-
शादी का झांसा दे दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मसूरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
-
रुड़की मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भाजपा सरकार को घेरा